
बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, जानें- क्या है मांग
ABP News
बेसिक शिक्षा विभाग की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि उनकी सरकार आई तो एक हफ्ते में भर्ती करेंगे.
Lucknow Shikshak Bharti Protest: बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. आज अभ्यर्थियों के एक अन्य समूह ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. मौके पर पहुंची पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. अभ्यर्थियों के अनुसार पुलिस ने उन्हें गालियां देने के साथ ही मुकदमे दर्ज करने की धमकी दी. ये अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 97 हज़ार पदों पर नई भर्ती लाने की मांग कर रहे हैं. अजय कुमार लल्लू ने कही बड़ी बात अभ्यर्थियों के अलग-अलग समूह भर्ती की मांग लेकर सड़कों पर हैं. इससे पहले हाल ही में 69 हज़ार पदों की भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाने वाले और 68500 की भर्ती के रिक्त बचे 22 हज़ार पदों को 69 हज़ार की भर्ती में जोड़ने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने भी मुख्यमंत्री आवास से लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री तक के आवास का घेराव किया था. आज नई भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थी मत्री के आवास का घेराव करने पहुंच गए. पुलिस ने इनको हटाया तो अभ्यर्थी वापस बेसिक शिक्षा निदेशालय पर आकर धरने पर बैठ गए. यहीं इनका पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. वहीं विपक्षी दल अब इन अभ्यर्थियों साथ खड़े नजर आ रहे है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तो यहां तक कह दिया है कि उनकी सरकार आई तो एक हफ्ते में भर्ती करेंगे.More Related News