''बेशर्मी से राजनीति कर रहे हैं..' : वैक्सीन को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट्स में लिखा, मैं सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर विभिन्न नेताओं के गैरजिम्मेदाराना बयान देख रहा हूं. नीचे के तथ्यों के आधार पर लोग, इन नेताओं के इरादे समझ सकते हैं. भारत सरकार की ओर से 75 फीसदी वैक्सीन्स फ्री उपलब्ध कराए जाने के बाद से टीकाकरण की गति ने रफ्तार पकड़ी है और जून में 11.50 करोड़ डोज दिए गए हैं.
केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने यह दावा करते हुए गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट करके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा. किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि राज्य के नेताओं को ज्यादा ऊर्जा योजना बनाने में खर्च करनी चाहिए न कि घबराहट की स्थिति (Creating panic) पैदा करने में. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि वैक्सीनेशन की नई नीति योगा डे-21 जून से अमल में लाई गई है. केंद्र सरकार ने टीकाकरण पर पूरी तरह नियंत्रण करते हुए राज्यों को फ्री डोज देना शुरू किया है. इसी सप्ताह में देशभर में तीन करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन की खुराक (डोज) दी गई. मंत्रालय ने इसे मील का पत्थर करार दिया है.More Related News