बेशर्मी की हद: मां दुर्गा की मूर्ति के सामने ऑर्केस्ट्रा का किया आयोजन, रातभर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, सोती रही पुलिस
ABP News
मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होने से पहले ही पूजा स्थल पर फूहड़ डांस का आयोजन किया गया. आयोजन में सैकड़ों स्थनीया लोग शामिल हुअ, लेकिन किसी ने इसे रोकने की जरूरत नहीं समझी.
हाजीपुर: शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरे नौ दिनों तक लोगों ने मां दुर्गा की पूजा की. भक्तिमय माहौल में मां के नौवों स्वरूप को पूजा गया. लेकिन पूजा खत्म होते ही धर्म के नाम पर अधर्म करने वालों के चेहरे भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के हाजीपुर का है, जहां पूजा खत्म होते ही पूजा पंडाल में अश्लील और फूहड़ डांस का मंच सजा दिया गया. रात भर पूजास्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने फूहड़ डांस चलता रहा, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की.
पंडाल में स्थापित की गई थी मूर्ती
More Related News