![बेशरम, चीप और वल्गर ऑन्टी कहे जाने पर Genelia D'Souza ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन, अरबाज खान के शो पिंच पर कहीं ये बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/5a81d951349e5f9f3618d73876829bd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बेशरम, चीप और वल्गर ऑन्टी कहे जाने पर Genelia D'Souza ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन, अरबाज खान के शो पिंच पर कहीं ये बातें
ABP News
अरबाज खान के पॉपुलर शो पिंच में इस बार बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं, शो में दोनों खूब मस्ती करते दिखाई देंगे.
अरबाज खान के पॉपुलर शो पिंच में इस बार बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं. इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका हैं जिसमें अरबाज खान प्रीति जिंटा के साथ रितेश देशमुख के वीडियो का जिक्र कर रहे हैं जिसमें जेनेलिया थोड़ा अनकंफर्टेबल फील रही थीं. इस वायरल वीडियो पर जेनेलिया को काफी भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है.
जेनेलिया को कहा बेशरम, चीप
More Related News