बेल्जियम के पत्रकार और उनकी पत्नी को पेगासस स्पायवेयर से निशाना बनाया गया
The Wire
बेल्जियम की सैन्य ख़ुफ़िया एजेंसी का मानना है कि रवांडा सरकार द्वारा ऐसा किए जाने की संभावना है. पत्रकार पीटर वरलिंडेन ने काफी लंबे समय तक मध्य अफ्रीका में रिपोर्टिंग की है. पत्रकार ने कहा कि पेगासस क्या कर सकता है, यह बहुत निराशाजनक है. जो कोई भी आपके फोन में पेगासस भेजता है, वह आपके फोन पर पूरा क़ब्ज़ा कर लेता है. वे अच्छी तरह जानते हैं कि आप कहां हैं.
नई दिल्ली: पेगासस प्रोजेक्ट खुलासे के बाद बेल्जियम की मिलिट्री इंटेलिजेंस (सैन्य खुफिया एजेंसी) ने संभावित पीड़ितों की सूची तैयार की और उनके फोन की जांच की, जिसके बाद ये पाया गया है कि इस देश के एक पत्रकार और उनकी पत्नी के फोन में पेगासस स्पायवेयर के निशान हैं.
प्रोजेक्ट के तहत बेल्जियम के मीडिया पार्टनर नैक (Knack) और ले सॉयर (Le Soir) ने रिपोर्ट कर बताया है कि बेल्जियम की सैन्य खुफिया सेवा, जनरल इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सर्विस (जिसे इसके डच और फ्रेंच भाषा में ADVID-SGRS के नाम से जाना जाता है) ने बेल्जियम के ऐसे कई नागरिकों की सूची तैयार करके जांच शुरू की थी, जो पेगासस के संभावित लक्ष्य हो सकते हैं.
जांच में पता चला है कि पत्रकार पीटर वरलिंडेन और उनकी पत्नी मैरी बामुटीस के फोन को पेगासस के जरिये हैक करने की कोशिश की गई थी.
नैक और ले सॉयर द्वारा प्राप्त किए गए दस्तावेजों में लिखा है, ‘चूंकि जांच अभी भी चल रही है, हमने ये आकलन किया है कि पीटर वरलिंडेन और मैरी बामुटीस दोनों के डिवाइस को पेगासस सॉफ्टवेयर द्वारा टारगेट किया गया है. इसमें यह भी पता चला है कि इस तरह की घुसपैठ रवांडा द्वारा शुरू की गई थी.’