
बेल्जियम का एक किसान, जिसने 'फ़्रांस को छोटा' कर दिया
BBC
बेल्जियम के एक किसान की नाराज़गी के कारण वैसे तो फ़्रांस के साथ विवाद पैदा कर सकती थी, लेकिन बदले में दोनों ओर इस घटना ने मुस्कुराहट बिखेरी.
बेल्जियम के एक किसान ने अनजाने में फ़्रांस के साथ लगी अपने देश की सीमा में फेरबदल कर दिया. इतिहास के एक स्थानीय उत्साही व्यक्ति ने जंगल में घूमते हुए ये नोटिस किया कि दोनों देशों की सीमा को चिन्हित करने वाला पत्थर 2.29 मीटर (7.5 फ़ीट) खिसका हुआ था. किर्गिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर पानी को लेकर हिंसक झड़पें, 31 की मौत रूस का ये क़दम क्या यूक्रेन से तनाव कम कर पाएगा? माना जा रहा है कि बेल्जियम का ये किसान अपने ट्रैक्टर के रास्ते में आने वाले इस पत्थर को लेकर काफ़ी नाराज़ रहता था और उसने बाद में ये पत्थर फ़्रांसीसी इलाक़े में खिसका दिया.More Related News