
बेलारूस प्लेन अरेस्ट: कब-कब किसी को पकड़ने के लिए जबरन उतारे गए विमान
BBC
हाल में बेलारूस के फ़ाइटर जेट ने रायनएयर के विमान के पायलट को अपने आदेश मानने के लिए मजबूर कर दिया था.
रविवार को रायनएयर के यात्री विमान को रोककर जबरन बेलारूस की राजधानी मिंस्क में उतारने और इस पर सवार सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकार की गिरफ़्तारी को लेकर पूरे यूरोप में भारी नाराज़गी है. यह नागरिक विमान बेलारूस के हवाई क्षेत्र से होते हुए यूनान से लिथुएनिया जा रहा था. इसी दौरान बेलारूस ने अपना फ़ाइटर जेट भेजकर इस विमान को रोक लिया. बम होने की आशंका का दावा करते हुए बेलारूस के फ़ाइटर जेट ने रायनएयर के विमान के पायलट को अपने आदेश मानने के लिए मजबूर कर दिया. यूरोपीय संघ और अमेरिका ने इस घटना की निंदा की है. लेकिन क्या पहले भी इस तरह से किसी विमान को हवा में इंटरसेप्ट किया गया है? रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने पश्चिमी देशों पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.More Related News