![बेलारूस के ख़िलाफ़ एकजुट हुए यूरोप और अमेरिका, समर्थन में आया रूस](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/935A/production/_118722773_dc8113fb-e4c8-4f00-82d9-af9fe3a9fce2.jpg)
बेलारूस के ख़िलाफ़ एकजुट हुए यूरोप और अमेरिका, समर्थन में आया रूस
BBC
अमेरिका ने कहा है कि वो बेलारूस में अलेक्जेंडर लुकाशेंको शासन के अहम सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूरोपीय यूनियन के साथ मिलकर काम कर रहा है.
अमेरिका ने शुक्रवार को बेलारूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अमेरिका ने यह घोषणा बेलारूस की ओर से एक यूरोपियन फ़्लाइट का रूट बदलने और एक विपक्षी एक्टिविस्ट और पत्रकार को प्लेन से गिरफ़्तार करने के बाद की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने बयान में बेलारूस के ख़िलाफ़ सख़्त क़दम उठाने की बात कही है. जेन साकी ने अपने बयान में कहा है कि 23 मई को आयरलैंड की एयरलाइंस रायनएयर की फ़्लाइट का रूट बदलना और पत्रकार एक्टिविस्ट रोमान प्रोतासेविच को गिरफ़्तार करना, अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है. अमेरिका ने हाल के हफ़्तों में बेलारूस के ख़िलाफ़ कई क़दम उठाए हैं. अमेरिका ने कहा है कि वो बेलारूस में अलेक्जेंडर लुकाशेंको शासन के अहम सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूरोपीय यूनियन के साथ मिलकर काम कर रहा है. बेलारूस की नौ सरकारी कंपनियों के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाया गया है, जो इसी साल दो जून से प्रभावी हो जाएगा. यह प्रतिबंध लोकतंत्र के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन को दबाने के ख़िलाफ़ लगाया गया है.More Related News