
बेलगाम कोरोना: तड़पते मरीज, उखड़ती सांसें, बिलखते परिजन और वेंटिलेटर पर हेल्थ सिस्टम
NDTV India
महामारी के आगे अस्पतालों की सारी तैयारी का दम निकलता दिख रहा है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो यहां भी कोरोना ने तबाही मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे में यहां के अस्पतालों पर लगातार दबाव भी बढ़ रहा है.
Noida Corona Cases: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब अस्पतालों की हालत डगमगाने लगी है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कई अस्पतालों में मरीजों को ना दवा मिल रही है और ना ही जरूरी सुविधाएं. महामारी के आगे अस्पतालों की सारी तैयारी का दम निकलता दिख रहा है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो यहां भी कोरोना ने तबाही मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे में यहां के अस्पतालों पर लगातार दबाव भी बढ़ रहा है. रोजाना बढ़ते मामलों से अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है. एनडीटीवी ने जब गौतमबुद्ध नगर में मेडिकल सुविधाओं का हाल जानने की कोशिश की तो रुला देने वाली तस्वीरें सामने आईं.More Related News