बेरंग हो गई रंगमंच कलाकार की जिंदगी, पाबंदियां हटाने की मांग के साथ सड़कों पर उतरे आर्टिस्ट
NDTV India
फ़िल्मिस्तान वाले राज्य महाराष्ट्र में गायक, संगीतकार , डांसर, एक्टर हजारों लाइव परफॉर्मिंग आर्टिस्ट बीते डेढ़ बरस से काम नहीं कर पा रहे हैं, कईयों ने पेशा बदला पर आर्थिक मुश्किलें बरकरार हैं!
फिल्मों की शूटिंग शुरू है तो रंगमंच से क्या दुश्मनी? मुंबई-महाराष्ट्र के थियेटर आर्टिस्ट, लाइव परफॉर्मिंग कलाकार धरना प्रदर्शन के जरिए ये सवाल पूछ रहे हैं. थिएटर बंद होने से हजारों कलाकार बेरोजगार हैं, कई ने पेशा बदल सब्जी बेचनी शुरू कर दी तो कई सुरक्षा गार्ड बन गए. रंगमंच के कलाकार मुंबई की सड़कों पर हैं. मंच बंद है और जीवन बेरंग हो गया है. करीब डेढ़ साल से बदहाली में जी रहे हैं. उनका कहना है कि भीख नहीं मांग रहे, बस थिएटर खोल दिए जाएं. बीते एक महीने से रह रहकर कर कभी दादर तो कभी सीएसटी पर धरना दे रहे हैं. पूछते हैं फिल्मों की शूटिंग शुरू है तो रंगमंच से क्या दुश्मनी??More Related News