
बेबाक के बाद अब 'आवारा' हुईं उर्फी जावेद, शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहन शेयर किया ये वीडियो
ABP News
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हर दिन कुछ ना कुछ नया करके अपने फैंस को हैरान करती रहती हैं. अलग-अलग लुक में उर्फी की फोटोज़ और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हर दिन कुछ ना कुछ नया करके अपने फैंस को हैरान करती रहती हैं. अलग-अलग लुक में उर्फी की फोटोज़ और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अपने आउटफिट के लिए उर्फी को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है, लेकिन बेबाक और बेफिक्र उर्फी हमेशा ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेबाक के साथ-साथ आवारा होती दिख रही हैं. ये हम नहीं कह रहे ख़ुद उर्फी का कहना है.
दरअसल, उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ब्लैक कलर के डीप नेक और शॉर्ट्स में दिख रही हैं. उर्फी एक कमरे में बैठी हुई हैं और कुछ खोई-खोई सी लग रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने राजकपूर और नरगिस की फिल्म 'आवारा' का टाइटल सॉन्ग 'आवारा हूं' सेट किया है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'घर के सारे आवारा लो थोड़ा शोर करें'. उर्फी के इस वीडियो पर हमेशा की तरह कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ. आप भी देखें वीडियो.