
बेन स्टोक्स क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार, लेकिन IPL से रहेंगे बाहर
ABP News
बेन स्टोक्स इंडिया में लिमिटिड ओवर सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. चोट की वजह से स्टोक्स को आईपीएल से भी बाहर रहना पड़ा. लेकिन स्टोक्स की क्रिकेट के मैदान पर वापसी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को राहत नहीं मिलने वाली.
क्रिकेट फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है. दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. बेन स्टोक्स अगले सप्ताह टी20 ब्लास्ट में डरहम की ओर से खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं. पिछले तीन महीनों से स्टोक्स चोट की वजह क्रिकेट मैदान से दूरी हैं. इंग्लैंड के आलराउंडर स्टोक्स अभी चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. स्टोक्स की वापसी पर हालांकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक एलान होने बाकी है. ईसीबी ने अभी तक स्टोक्स की वापसी की जानकारी नहीं दी है.More Related News