![बेनेली इंडिया ने जारी की नई क्रूज़र मोटरसाइकिल की झलक, जुलाई के अंत तक होगी लॉन्च](https://c.ndtvimg.com/2021-07/hb8v89ro_benelli-502c-650_650x400_07_July_21.jpg)
बेनेली इंडिया ने जारी की नई क्रूज़र मोटरसाइकिल की झलक, जुलाई के अंत तक होगी लॉन्च
NDTV India
बेनेली इंडिया आज से नई मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी और इस महीने के आखिर तक बाइक की कीमतें भी उजागर कर दी जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...
बेनेली इंडिया ने छोटे से वीडियो के ज़रिए आगामी क्रूज़र मोटरसाइकिल की झलक जारी की है. लुक के हिसाब से मोटरसाइकिल बेनेली 502सी लग रही है. और हां, ये वाक़ई में डुकाटी डिआवल जैसी दिख रही है. इसके साथ छोटी घुमावदार सीट, साफ दिखाई देती ट्रैलिस फ्रेम, अगले हिस्से में पेटल डिस्क, लंबे आकार का फ्यूल टैंक और हैडलाइट का आकार भी डुकाटी डिआवल से मिलता-जुलता है. हमारा मतलब यह है कि बेनेली 502सी को भारत में काफी सारे ग्राहक खरीदने में दिलचस्पी रखते होंगे. बेनेली इंडिया आज से इस नई मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी और इस महीने के आखिर तक बाइक की कीमतें भी उजागर कर दी जाएंगी. A handsomely designed urban cruiser with poised performance awaits you! Get Ready! #UrbanCruiser #1DayToGo pic.twitter.com/5gtBURMoRBMore Related News