बेनलिंग बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हुआ, कीमत ₹ 97,520
NDTV India
बेनलिंग इंडिया का कहना है कि बिलीव ई-स्कूटर को विशेष रूप से भारतीय सड़कों की स्थिति के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसे देश के 22 राज्यों और 160 शहरों में स्थित 350 डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा.
गुरुग्राम स्थित, बेनलिंग इंडिया ने भारत में बिलीव लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर को रु. 97,520 (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ई-स्कूटर को विशेष रूप से भारतीय सड़कों की परिस्थिति के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसे देश के 22 राज्यों और 160 शहरों में स्थित 350 डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. निर्माता ने अपने नए मॉडल के लिए नई पीढ़ी की इलेक्ट्रिक बैटरी - एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट) का भी खुलासा किया है. यह उत्पाद 25 अगस्त, 2022 से कंपनी के शोरूम पर उपलब्ध होगा.
More Related News