बेतुका बयान: छत्तीसगढ़ में BJP के पूर्व मंत्री बोले- महंगाई है तो खाना-पीना छोड़ दो, पेट्रोल भी मत भरवाओ
ABP News
ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी.
रायपुर: देश में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के अलावा बढ़ती महंगाई को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के हर रोज बढ़ते दाम और लॉकडाउन में महंगे फल और सब्जियों ने अब जनता की कमर तोड़ दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार में तीन बार मंत्री रहे बीजेपी विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने बढ़ती महंगाई को लेकर बेतुका बयान दिया है. ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें. इतना ही नहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ब्रिजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी.More Related News