
बेतिया में शराब धंधेबाज को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला, ग्रामीण और परिजनों ने बरसाए ईंट-पत्थर
ABP News
गिरफ्तार शराब धंधेबाज को मझौलिया थाने की पुलिस मेडिकल जांच कराने के लिए लेकर गई थी उसे पीएचसी.यहां पहले से मौजूद परिजन और ग्रामीणों ने किया हमला, 40 लोगों पर पुलिस ने मामले में दर्ज की एफआईआर.
बेतियाः जिले के मझौलिया में सोमवार की दोपहर एक शराब धंधेबाज को छुड़ाने के लिए ग्रामीण और उसके परिजनों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. गिरफ्तार शराब धंधेबाज को मझौलिया थाने की पुलिस मेडिकल जांच कराने के लिए पीएचसी लेकर गई थी जहां से उसे बेतिया रेफर कर दिया गया. इसी दौरान धंधेबाज रामजीत यादव के परिजन और गांव के कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी देखते ही रामजीत यादव को छुड़ाने के लिए हमला कर दिया. रविवार को ही धंधेबाज को किया गया था गिरफ्तारMore Related News