
बेतिया के दियारा इलाके में घुसा गंडक का पानी, हाजीपुर में बारिश से बढ़ी परेशानी; पलायन कर रहे लोग
ABP News
पिछले कई दिनों से हुई बारिश के साथ गंडक नदी उफान पर था. गंडक बैराज वाल्मीकी नगर से चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी घुस गया. हाजीपुर में 200 घरों में बारिश का पानी घुसा.
हाजीपुर/बेतिया: बिहार में बाढ़ और बारिश के पानी से कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बेतिया में गंडक नदी का पानी दियारा के निचले स्तर में घुस गया है जिससे कई घर डूब गए हैं. वहीं, हाजीपुर में हुई बारिश की वजह से बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. यीशुपुर गांव में 200 से अधिक परिवार का घर पानी में डूब गया है. यहां के कई लोग घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं. यीशुपुर में जलजमाव, खाने-पीने की भी समस्याMore Related News