बेड के नीचे बिजली का सामान रखने से सोने वाले का बिगड़ता है स्वास्थ्य, कैसा होना चाहिए बेड? किसी लकड़ी का सर्वोत्तम
ABP News
Vastu Tips : व्यक्ति को सोने यानि विश्राम करने के स्थान पर कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि नींद अच्छी आएगी तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. नींद का अच्छा आना आपके बेड से जुड़ी बात है.
Vastu Tips : बेड यानी शय्या का जीवन में विशेष महत्व है. जीवन का दो तिहाई हिस्सा अकसर शयनकक्ष में ही बीतता है. योगशास्त्र में भी निद्रा की अवधि और अवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. जागृत, स्वप्न, सुषुप्ति व तुरीय यह चार अवस्थाएं बताई गई हैं इसलिए निद्रा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, व्यक्ति का लगभग आधा जीवन तो निद्रा में ही बीत जाता है. बिस्तर और मनुष्य का चोली दामन का साथ है.
जन्म से लेकर मृत्यु तक आदमी के साथ शय्या जुड़ी हुई है. यदि नींद अच्छी आएगी तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. नींद का अच्छा आना आपके बेड से जुड़ी बात है. वास्तु ग्रंथों में सोने की दिशा से लेकर बेड को अत्यंत वैज्ञानिक तरीके से निरूपित किया गया है. व्यक्ति को दक्षिण की ओर सिर करके सोना चाहिए. पुराने जमाने में लकड़ी के बेड का ही प्रयोग किया जाता है. सामान्य रूप से चारपाई यानी खटिया का ही प्रयोग होता रहा है. इसी का इंप्रूव रूप तख्त होता था. शाही परिवार ही सुसज्जित शय्या यानी खटोला का प्रयोग करते थे.