बेटे ने मां को सुनाई पुनर्जन्म की खौफनाक कहानी, बताया पिछले जन्म में कैसे हुई थी मौत
Zee News
एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब स्टोरी शेयर की. उसने बताया कि उसके बेटे का पुनर्जन्म हुआ है और उसे पिछले जन्म की बातें याद हैं. महिला के मुताबिक बच्चे ने पिछले जन्म में उसकी मौत की वजह तक उसे बताई.
नई दिल्ली. आपने पुनर्जन्म से जुड़ी फिल्में जरूर देखी होंगी, जिनमें दिखाया जाता है कि कैसे किसी व्यक्ति को अपने पिछले जन्म की बातें याद रहती हैं. पुनर्जन्म से जुड़ी हुई कई मान्यताएं हैं. कुछ लोगों का मानना है कि हर इंसान का पुनर्जन्म होता है. वहीं कुछ लोग इस पर यकीन नहीं करते.आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसके बेटे को पिछले जन्म की बातें याद हैं.
अंग्रेजी अखबार डेलीस्टार में छपी एक खबर के अनुसार यूएस के टेक्सास में रहने वाली एना नाम की महिला ने अपने टिकटॉक पर अपने साथ हुई अजीबोगरीब घटना शेयर करते हुए बताया कि उसके बेटे की पिछले जन्म में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. महिला के अनुसार ये बात उसे उसके बेटे ने बताई. महिला ने अपने बेटे के साथ हुई इस बातचीत का वीडियो शेयर किया. महिला मे ये वीडियो एक कार में शूट किया. 10 मिनट के इस वीडियो में उसके बेटे ने चौकाने वाली बातें बताईं. उसने बताया कि पिछले जन्म में जब वो सड़क से गुजर रहा था तब उसकी मौत एक्सीडेंट में हुई थी. मौत के समय वो बच्चा था. अब फिर से उसने महिला के बेटे के रूप में जन्म लिया है.