![बेटे ने जब नहीं सुनी बात, पिता ने किया चॉकलेट कंपनी Cadbury पर केस, कहा- 5 लाख हर्जाना दो](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/18/786889-cad3.jpg)
बेटे ने जब नहीं सुनी बात, पिता ने किया चॉकलेट कंपनी Cadbury पर केस, कहा- 5 लाख हर्जाना दो
Zee News
टीवी विज्ञापन हमारे दिमाग पर कैसा असर डाल सकते हैं इसका ताज़ा उदाहरण है अजमेर का एक बेहद दिलचस्प मामला. दरअसल, चॉकलेट कंपनी Cadbury के एक विज्ञापन का छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के पर कुछ ऐसा असर हुआ कि उसने पिता की बात अनसुनी कर दी.
नई दिल्ली: टीवी विज्ञापन हमारे दिमाग पर कैसा असर डाल सकते हैं इसका ताज़ा उदाहरण है अजमेर का एक बेहद दिलचस्प मामला. दरअसल, चॉकलेट कंपनी Cadbury के एक विज्ञापन का छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के पर कुछ ऐसा असर हुआ कि उसने पिता की बात अनसुनी कर दी. जब पिता ने अपने बेटे से दोबारा उसी काम को करने के लिए कहा तो Cadbury के इस विज्ञापन से प्रेरित बच्चे ने जवाब दिया कि "काम नहीं करके भी मदद की जा सकती है". पिता अमित गांधी अपने बेटे के इस जवाब से चौंक गए. उन्होंने अपने बेटे को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया. लेकिन बेटे के दिमाग पर हावी विज्ञापन ने अमित गांधी को सोचने पर मजबूर कर दिया, इसलिए उन्होंने सीधा अजमेर के उपभोक्ता आयोग में कंपनी के विज्ञापन के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी. पिता ने याचिका में कहा कि ये विज्ञापन भारतीय संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ है लिहाजा इस पर तुरंत रोक लगाई जाए. उपभोक्ता आयोग ने कंपनी को नोटिस जारी करके 4 मई तक जवाब तलब किया है.More Related News