
बेटे की मौत के बाद इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है परिवार, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी
ABP News
आर्यन की मौत हत्या या आत्महत्या है, इस बात का अभी निर्णय नहीं हो पाया है. आर्यन के परिवार का कहना है कि जमीन और चुनाव की रंजिश को लेकर उनके बेटे की हत्या की गई है.
Child Murder in Basti: 25 अप्रैल 2021 की वो मनहूस तारीख जब 16 साल के आर्यन की उसके ही घर के अंदर पंखे से लटकती हुई लाश मिली थी. तब से आज तक परिजन इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. आर्यन बेहद होनहार और खुश मिजाज बच्चा था. लेकिन, अचानक से उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में लाकर खड़ा कर दिया. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है गुत्थीदरअसल, आर्यन की मौत हत्या या आत्महत्या है, इस बात का अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है. मगर आर्यन के परिवार के लोगों का कहना है कि जमीन और चुनाव की रंजिश को लेकर उनके बेटे को घर में अकेला देख गला दबाकर हत्या की गई और फिर मामले को दूसरा रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया.More Related News