![बेटी राधा के नन्हें कदमों के पीछे-पीछे हाथ थामे चल रहीं हैं Shriya Saran, वायरल हुआ वीडियो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/afa2f3af5ccb854b19e6b55cb0b2afca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बेटी राधा के नन्हें कदमों के पीछे-पीछे हाथ थामे चल रहीं हैं Shriya Saran, वायरल हुआ वीडियो...
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) की राजकुमारी बेटी राधा 1 साल की हो चुकी हैं. और अब तो नन्हीं राधा (Radha) अपने नन्हें- नन्हें कदम भी बढ़ाने लगीं हैं.
Shriya Saran's Daughter Is Growing Up Fast, Starts Taking Baby Steps : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) की राजकुमारी बेटी राधा 1 साल की हो चुकी हैं. और अब तो नन्हीं राधा (Radha) अपने नन्हें- नन्हें कदम भी बढ़ाने लगीं हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पिछले साल अक्टूबर के महीने में श्रिया ने मां बनने की खबर देकर सबको चौंका दिया था. अभी तक श्रिया ने अपनी बेटी के चेहरे से पर्दा नहीं उठाया है. श्रिया और उनके पति एंड्रू कोश्चिव अपनी बेटी को बेहद नॉर्मल जिंदगी जीने देना चाहते हैं , जिस वजह से उन्होंने मीडिया के कैमरों से अपने बेटी के चेहरे को छुपाए रखा है . लेकिन श्रिया कैसे न कैसे अपने फैंस को अपनी बेटी की एक झलक के दीदार करवा ही देती है.