![बेटी मसाबा के जन्म के समय नीना गुप्ता के पास थे सिर्फ 2000 रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/120205180b7bbedac2f25c3570bb435e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बेटी मसाबा के जन्म के समय नीना गुप्ता के पास थे सिर्फ 2000 रुपये
ABP News
नीना गुप्ता इंडस्ट्री की उन स्ट्रांग लेडीज में से हैं, जिन्होंने महिलाओं को कमजोर बताने वाली हर मान्यता को तोड़ा. जानिए कैसे नीना ने जिंदगी में तमाम मुश्किलों को हराकर यहां तक का सफर तय किया.
Bollywood : बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने विव रिचर्ड्स से हुई अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले पाला पोसा. विव रिचर्ड्स से अपने संबंध नीना ने कभी नहीं छुपाए, न समाज से न बेटी मसाबा से. मगर आज भी उनके मन में सिंगल मदर बनने का दर्द छिपा है. चार जुलाई को नीना के जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं कि आखिर कैसे नीना ने जिंदगी में तमाम मुश्किलों को हराकर यहां तक का सफर तय किया और सबसे कष्टदायी पल कौन से थे. डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी मां अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा सच कहूं तो से मीडिया में एक किस्सा शेयर करते बताया कि जिस समय नीना की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी और इसी दौरान मसाबा का जन्म होना था. मसाबा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है कि 'नीना गुप्ता ने आत्मकथा के अंश में बताया है कि जब मैं पैदा हुई थी तो मेरी मां के बैंक खाते में सिर्फ 2000 रुपए थे. तक टैक्स रीइंबर्समेंट बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया था, इस तरह निश्चित रूप से मैं एक सी-सेक्शन बेबी थी.More Related News