बेटी नितारा के बर्थडे पर Twinkle Khanna ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर, पोस्ट लिखकर कही दिल की बात
ABP News
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बेटी नितरा 9 साल की हो गई है. इसी मौके पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की बेटी नितरा (Nitara) 9 साल की हो गई है. इसी मौके पर ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर नितारा के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है. सोशल मीडिया पर ट्विंकल की ये प्यारी तस्वीर बेहद पसंद की जा रही है.
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "9 सालों से जिंदगी में ये सीरियस फेस और सेंस ऑफ ह्यूमर वाली बच्ची मेरे पास है. वह हमेशा इस तरह ही हंसती रहें. हैप्पी बर्थडे." ट्विंकल खन्ना के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन देकर नितारा को बर्थडे विश किया है. ताहिरा कश्यप ने कमेंट किया, "खूब प्यार और शुभकामनाएं." वहीं बॉबी देओल ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, "हैप्पी हैप्पी बेटा."