
बेटी को खेलता देख सकें इसलिए झारखंड सरकार ने लगवाई सलीमा टेटे के घर TV, आर्थिक रूप से काफी कमजोर है परिवार
ABP News
सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि सलीमा का भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल होना, राज्य और जिले के लिए गौरव की बात है. इससे खेल प्रेमियों को प्रेरणा मिलेगी.
रांचीः भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस बार टोक्यो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के जब्जे की देश भर में तारीफ की जा रही है. टीम में शामिल झारखंड के सिमडेगा जिला निवासी खिलाड़ी सलीमा टेटे इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, सलीमा आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके घर में टीवी तक नहीं थी, जिस पर उनके परिजन उन्हें खेलता देख सकें. ऐसे में बीते बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सेमी फाइनल मैच से पहले ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के घर सिमडेगा जिला प्रशासन ने स्मार्ट टीवी लगाई है. साथ में सलीमा को लाइव खेलते देखने के लिए सेटअप बॉक्स भी लगाया गया है. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय ने बताया कि सलीमा के घर स्मार्ट टीवी लगाया गया है. मालूम हो कि टीवी नहीं होने से सलीमा के परिजनों की परेशानी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में लाया गया था. उसके बाद संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया था.More Related News