![बेटियों को लेकर ओवर-प्रोक्टेक्टिव हैं Boney Kapoor, खुद चुनेंगे Khushi Kapoor के डेब्यू फिल्म में हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/25b9284a9eb62478fa1663449dcf119a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बेटियों को लेकर ओवर-प्रोक्टेक्टिव हैं Boney Kapoor, खुद चुनेंगे Khushi Kapoor के डेब्यू फिल्म में हीरो
ABP News
एक इंटरव्यू में खुशी ने ये भी कहा कि वह अपने ड्रीम डेब्यू का इंतज़ार कर रही रही हैं और अगर उन्हें करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करें तो इससे ज्यादा खुशी की बात उनके लिए कोई और नहीं होगी. लेकिन यहां भी कहानी में ट्विस्ट है.
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर(Khushi Kapoor) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता बोनी कपूर एक ओवर-प्रोटेक्टिव फादर हैं. वह उनपर नजर रखते हैं औ कई बार तो घर में कर्फ्यू जैसी स्थिति होती है कि किसके साथ हो! कहां हो! खुशी ने कहा था, एक बार तो मेरे पापा ने मेरी फ्रेंड को मैसेज करके कहा था, बेटा! तुम मुझे अपनी और खुशी की एक तस्वीर भेजो.More Related News