बेटियों को जन्म देने पर पति ने दिया तलाक, पीड़ित यास्मीन ने अपने दम पर हासिल किया ये मुकाम
ABP News
यूपी के गोंडा में रहने वाली यास्मीन समाज के लिए मिसाल हैं. यास्मीन अब खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही हैं. यास्मीन तीन तलाक पीड़िता हैं.
Gonda Yasmeen Story: तीन तलाक पीड़िता 4 बेटियों की मां यास्मीन बेगम ने गोंडा में वो कर दिखाया है जो दूसरों के लिए मिसाल है. यास्मीन ने आर्थिक तंगी की जिंदगी से उबरने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया और सिलाई शुरू कर अपनी उड़ान को पंख दिए. यास्मीन अब खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ समूह की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही हैं. समूह को प्रशासन ने बेसिक स्कूलों के 3 हजार ड्रेस सिलने का जिम्मा दिया जिससे समूह को 4 लाख रुपये का पेमेंट मिला. महिला शक्ति की मिसाल बनी यास्मीन आज अपने समूह की महिलाओं और उनकी बच्चियों के लिए मसीहा बन गई हैं. परिवार ने बेसहारा छोड़ दियायस्मीन की मानें तो उनके परिवार ने बच्चियों के पैदा होने पर उन्हें बड़ा दंश दिया. भूखों मरने के लिए बेसहारा छोड़ दिया. स्वयं सहायता समूह में काम करने से पहले वो खेतों में मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी, साथ ही पिता की भी देखभाल करती रही. स्वयं सहायता समूह का निर्माण करने के बाद इनको ड्रेस सिलाई करने का काम मिला. जिसके लिए आर्थिक मदद भी मिली. इस कार्य के लिए यास्मीन यूपी सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद भी देती हैं. सहायता समूह के गठन के बाद से अब वो पीछे मुड़कर नहीं देखती हैं और बच्चियों की परवरिश सुगमता से कर रही हैं.More Related News