
बेटियों को आरक्षण देने के फैसले की मंत्री अशोक चौधरी ने की तारीफ, कहा- आत्मनिर्भरता के रास्ते खुलेंगे
ABP News
मंत्री ने कहा, ' बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां ये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. इसके लिए मैं अपने नेता को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य की बच्चियों के लिए आत्मनिर्भरता का नया एवेन्यु खुलेगा, मार्ग प्रशस्त होगा.'
पटना: बिहार के भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्य के इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीट लड़कियों के लिए आरक्षित करने की घोषणा को ऐतिहासिक बताया. साथ ही मुख्यमंत्री के इस निर्णय को महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए मील का पत्थर कहा है. आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगाMore Related News