बेकाबू होता कोरोना : एक हफ्ते में AIIMS के 32 स्वास्थ्यकर्मियों को हुआ COVID, डॉक्टर भी शामिल
NDTV India
शहर में एम्स दूसरा ऐसा प्रमुख अस्पताल है, जिसके 30 से ज्यादा कर्मचारी घातक वायरस का शिकार हुए हैं. इससे पहले, गुरुवार को सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं. देश में कोरोना के मामलों में उछाल के बीच दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल के 32 स्वास्थ्य कर्मी एक हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. अस्पताल के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि संक्रमण के शिकार हुए कर्मचारियों में से कुछ ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी.More Related News