
बेंजामिन नेतन्याहू का शासन खत्म! जान लीजिए कौन हैं इजराइल के अगले होने वाले PM नेफ्ताली बेनेट, क्या है उनके फिलिस्तीन को लेकर विचार
ABP News
दरअसल मार्च में हुए चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई थी. उसके बाद से विपक्षी पार्टियों के बीच सत्ता को लेकर घमासान चल रहा था. सबसे बड़ी पार्टी होने के नेता होने के नाते नेतन्याहू को प्रधनमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. हालांकि, वे बहुमत साबित नहीं कर पाए थे. अब विपक्षी पार्टियों में सहमति बन जाने के कारण अब उनका जाना तय हो गया है.
इजराइल हालिया दिनों में फिलिस्तीन के साथ एक बार फिर संघर्ष को लेकर दुनियाभर में चर्चा में है. अब इस मुल्क़ की चर्चा एक और वजह से हो रही है और वो है दक्षिणपंथी विचारधारा वाले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के युग का लगभग 12 सालों बाद खत्म होना. दरअसल इजरायल के विपक्षी नेता येर लापिद ने राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से कहा कि उनके पास गठबंधन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन है. इसके साथ ही येर लापिद ने यह भी साफ कर दिया कि अगले प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट होंगे. यानि बेंजामिन नेतन्याहू का सत्ता से बेदखल हो जाना तय है. इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में लगभग 12 वर्षों तक सत्ता के इस पद पर काबिज रहने वाले बेंजामिन नेतन्याहू को दो चीजों की वजह से याद किया जाएगा. एक सबसे ज्यादा वक्त तक इस पद पर रहने वाले नेता के तौर पर तो वहीं पद पर रहते हुए आपराधिक अभियोजन का सामना करने वाले नेता के तौर पर भी उन्हें याद किया जाएगा.More Related News