बेंगलुरू से पटना जाने वाली Go First की फ्लाइट ने आठ घंटे की देरी से भरी उड़ान, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
ABP News
कुमार गौरव नाम के यात्री ने बताया कि लोगों की शिकायतों की मैनेजमेंट ने कोई सुध नहीं ली. यात्रियों ने गो फर्स्ट पर संवेदनहीन रवैये से पेश आने का आरोप लगाया.
बेंगलुरू से पटना जाने वाली गो एयर जिसे अब गो फर्स्ट के नाम से जाना जाता है, की फ्लाइट करीब आठ घंटे की देरी से उड़ान भरी. इतनी देरी की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान पैंसेजर्स की परेशानी को दूर करने कोई नहीं आया. यात्रियों ने गो एयर पर संवेदनहीनता के साथ पेश आने का आरोप लगाया.
कुमार गौरव प्राइवेट नौकरी करते हैं. उन्हें बेंगलुरू से पटना जाना था. एबीपी न्यूज़ को उन्होंने बताया कि बेंगलुरू के केंपेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गो एयर की फ्लाइट GoAir G8 873 को शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन हर एक घंटे बाद इसकी टाइमिंग को बढ़ाया जाने लगा. आखिरकार शाम करीब साढ़े सात बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी.