बेंगलुरू में टेक फर्म के CEO और MD की बेरहमी से हत्या, पूर्व कर्मचारी ने तलवार से किया हमला
AajTak
नॉर्थ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हमलावर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी फेलिक्स की पहचान के लिए हुलिया बना रही है.
बेंगलुरु में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान फणींद्र सुब्रमण्यम, एमडी और वीनू कुमार, सीईओ के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, एक पूर्व कर्मचारी ने केबिन में घुसकर तलवार से हमला करके दोनों की हत्या कर दी.
दोहरे हत्याकांड में प्राथमिक संदिग्ध की पहचान एरोनिक्स के पूर्व कर्मचारी फेलिक्स के रूप में की गई है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, फेलिक्स ने कंपनी छोड़ दी थी और अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया था.
नॉर्थ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हमलावर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी फेलिक्स की पहचान के लिए हुलिया बना रही है. हत्या का आरोपी फेलिक्स टिक टॉक और रील्स वीडियो बनाने के लिए काफी मशहूर है. पुलिस के मुताबिक, फेलिक्स के मन में फणींद्र के प्रति गहरी द्वेष भावना थी.
फेलिक्स ने फणींद्र और वीनू कुमार पर काफी सावधानीपूर्वक एक प्लान के तहत हमला किया. आज शाम करीब 4 बजे फेलिक्स तलवार और चाकू लेकर एरोनिक्स कार्यालय में दाखिल हुआ.
मालूम हो कि एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एक प्राइवेट कंपनी है, जो 7 नवंबर 2022 को इनकॉर्पोरेट हुई थी. बेंगलुरु में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.