
बेंगलुरू में ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा की शुरुआत, एक साथ आठ लोगों को मिल सकती है ऑक्सीजन
ABP News
बेंगलुरू में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा के द्वारा आठ लोगों को एक साथ ऑक्सीजन मिल सकती है.
बेंगलुरूः देश भर में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत के बीच बेंगलुरु में ऑक्सीजन ऑन व्हील शुरू किया गया है. बेंगलुरु में अमूमन लोगों को लेकर चलने वाली बस लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए जिंदगी बन गई है. एक ऐसी ऑक्सीजन बस की व्यवस्था की गई है, जिसमें 8 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दिया जा सकता है. बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस के साथ फाउंडेशन इंडिया ने मिलकर ऑक्सीजन ऑन व्हील की शुरुआत की है. इस बस में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 4 सिलेंडर लगे हैं जो कि एक साथ 8 लोगों की जान बचा सकती है.More Related News