
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर 200 से अधिक Iphones के साथ दो लोग गिरफ्तार
NDTV India
इन 206 प्रो और प्रो मैक्स आई फोन की कीमत करीब पौने तीन करोड़ (2.74 करोड़) रुपये आंकी गई है. दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 200 से अधिक Iphones की स्मगलिंग की कोशिश करते हुए दो लोगों को पकड़ा है. इन 206 प्रो और प्रो मैक्स आई फोन की कीमत करीब पौने तीन करोड़ (2.74 करोड़) रुपये आंकी गई है. दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. गौरतलब है कि हाल के समय में फोन्स, ड्रग्स और विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामले सामने आए. जनवरी माह में चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai airport) पर कस्टम विभाग ने 6 यात्रियों की जांच के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी करेंसी (Foreign currency Seized) बरामद की थी. ये लोग तस्करी कर ये करेंसी दुबई ले जाने की फिराक में थे. इन यात्रियों में मंसूर अली खान, यकलिक, थामीम अंसारी,मोहम्मद हुसैन, यूसुफ और अब्दुल रहमान शामिल थे. अब्दुल रहमान को छोड़कर बाकी लोग चेन्नई के रहने वाले थे.More Related News