बेंगलुरु से दिल्ली आ रही Flight में यात्री ने की शर्मनाक हरकत, क्रू मेंबर्स से बहस के बाद उतार दिए कपड़े
Zee News
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयर एशिया की फ्लाइट (AirAsia Flight) में एक यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ बहस के बाद अपने सारे कपड़े (Passenger strips naked in Flight) उतार दिए.
नई दिल्ली: बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयर एशिया की फ्लाइट (AirAsia Flight) में एक यात्री ने शर्मनाक हरकत की और विमान में यात्रा के दौरान क्रू मेंबर्स के साथ बहस के बाद अपने सारे कपड़े (Passenger strips naked in Flight) उतार दिए. यह घटना मंगलवार की है, जब एयर एशिया की फ्लाइट नंबर I5-722 से युवक बेंगलुरु से दिल्ली आ रहा था. फ्लाइट में सवार एक यात्री ने एएनआई को बताया, 'सबसे पहले यात्री ने लाइफ जैकेट को लेकर केबिन क्रू के साथ बहस शुरू कर दी और काफी बदतमीजी करने लगा. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद स्टाफ ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इस बीच उसने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया और एक के बाद एक सारे कपड़े उतार दिए. एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि 6 अप्रैल 2021 को बेंगलुरु से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने अनुचित तरीके से व्यवहार किया गया था.More Related News