बेंगलुरु में कोरोना टेस्ट न करवाने वाले युवक पर थप्पड़-घूंसों की हुई बारिश, अधिकारी ने मांगी माफी
ABP News
कर्नाटक के बेंगलुरु में कुछ कर्मचारियों ने मिलकर एक लड़के का जबरदस्ती कोरोना टेस्ट करने का प्रयास करने लगे. जब युवक ने उनका विरोध किया तो जमकर उसकी धुनाई कर दी.
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BBMP) के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा. कर्मचारियों के मुताबिक युवक कथित तौर पर कोरोना टेस्टिंग करवाने से इंकार कर दिया था. वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे इस युवक को वहां मौजूद कर्मचारी जबरन कोविड टेस्ट करना चाह रहे थे. पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद महानगरपालिका आयुक्त ने इस मामले को लेकर माफी मांगी है. हालांकि यह वीडियो कब ही है इस बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ कर्मचारियों ने मिलकर एक लड़के का जबरदस्ती कोरोना टेस्ट करना चाहते हैं.More Related News