बेंगलुरु: क्या सांप्रदायिकता भारत की सिलिकॉन वैली को बांट रही है?
BBC
देश में इन्फो-टेक हब के रूप में मशहूर बेंगलुरु शहर के भविष्य को लेकर चिंताएं क्यों जताई जा रही हैं
पिछले हफ़्ते, भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक किरण मजूमदार शॉ ने ट्विटर पर एक असामान्य सा आग्रह करते हुए ट्वीट किया.
बायो-टेक्नोलॉजी फर्म बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह 6.4 करोड़ लोगों की आबादी वाले राज्य कर्नाटक में "बढ़ती धार्मिक ध्रुवीकरण की समस्या का हल निकाले."
किरण मजूमदार शॉ की कंपनी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित है जिसे भारत के उभरते टेक्नोलॉजी हब के रूप में जाना जाता है.
शॉ की ओर से ये बयान एक ऐसे समय में आया है जब कर्नाटक में कट्टरपंथी हिंदू संगठनों की ओर से मंदिर में लगने वाले मेलों में मुसलमान व्यापारियों को स्टॉल लगाने से रोकने की मांग की जा रही है.
ये संगठन हिंदू समाज के लोगों से मुस्लिम कसाइयों से मांस नहीं ख़रीदने की अपील कर रहे हैं क्योंकि मुसलमान कसाई अपनी धार्मिक मान्यताओं के तहत जानवरों को हलाल करते हैं.