
बेंगलुरु: कोविड-19 के 10 और नए मामलों के बाद एक और अपार्टमेंट किया गया सील
NDTV India
बेंगलुरु (Bengaluru) के एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में 10 मरीजों के कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद ने एक बयान में कहा कि एसजेआर वाटरमार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले सामने आए.
बेंगलुरु (Bengaluru) के एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में 10 मरीजों के कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद ने एक बयान में कहा कि एसजेआर वाटरमार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले सामने आए. इस कैंपस में 9 ब्लॉक हैं जिनमें करीब 1,500 लोग रहते हैं. अधिकारी के अनुसार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद छह ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.More Related News