
बुलंदशहर में पुलिस ने की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील, कहा- बिना वैक्सीनेशन के दुकानें नहीं खोल सकेंगे लोग
ABP News
यूपी के बुलंदशहर जिले में पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि 45 वर्ष और उससे ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन नहीं लगाने वाले को दुकान में नहीं बैठने दिया जाएगा.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अधिकारी फोर्स के साथ लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बिना वैक्सीनेशन के दुकान पर नहीं बैठने दिया जाएगा. पुलिस टीम कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस कर रही है अपील पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि 45 वर्ष और उससे ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन नहीं लगाने वाले को दुकान में नहीं बैठने दिया जाएगा. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से पुलिस की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि लोग कोरोना वैक्सीन लगवाकर खुद सेफ रहें हों और दूसरों को भी सुरक्षा दें.More Related News