बुर्क़े पर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बोल 'असंवेदनशील', इस्लामोफ़ोबिया पर घिरी कंज़र्वेटिव पार्टी
BBC
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुर्क़े को लेकर जो टिप्पणी की थी उसपर काफ़ी हंगामा मचा था. क्या कहा था उन्होंने?
ब्रिटेन में एक स्वतंत्र रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुर्क़े को लेकर जो टिप्पणियाँ की थीं, उनसे ऐसा लगता है कि उनकी पार्टी मुसलमानों को लेकर संवेदनशील नहीं है. ये रिपोर्ट प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ही निर्देश पर आई है, जब 2019 में उन्होंने इस बात की स्वतंत्र जाँच करने के लिए कहा था कि उनकी पार्टी भेदभाव के आरोपों का सामना कैसे करती है. रिपोर्ट में पाया गया कि पार्टी के स्थानीय स्तर और व्यक्तिगत स्तर पर मुस्लिम-विरोधी भावना है. हालाँकि पार्टी के भीतर संस्थागत नस्लभेद होने के दावों को साबित नहीं किया जा सका, क्योंकि पार्टी के भीतर शिकायतों पर कार्रवाई की प्रक्रिया दुरुस्त नहीं थी. इस स्वतंत्र जाँच की रिपोर्ट तैयार करने वाले प्रोफ़ेसर स्वर्ण सिंह ने कहा कि इस बात के "स्पष्ट प्रमाण" हैं कि कंज़र्वेटिव पार्टी की शिकायत प्रक्रिया को "बदले जाने की" ज़रूरत है.More Related News