बुरी तरह बाल झड़ने की वजह हो सकता है ये डिसऑर्डर, आ सकता है अस्थाई गंजापन
ABP News
बाल बहुत बुरी तरह झड़ रहे हैं और काफी देखभाल के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको यह स्टोरी जरूर पढ़नी चाहिए. यहां आपको उस कारण के बारे में पता चलेगा, जिससे आपके बाल गिर रहे हैं साथ ही इसका इलाज भी.
बालों का झड़ना हर किसी को परेशान करता है लेकिन बाल अगर इतनी बुरी तरह झड़ रहे हों कि गंजापन दिखने लगे या गंजेपन के लक्षण दिखने लगें तो डरना स्वाभाविक है. क्योंकि हममें से कोई भी अपने बाल नहीं खोना चाहता है. हालांकि आपको यह देखना होगा कि आपके बाल तेजी से गिर क्यों रहे हैं, क्योंकि बालों के तेजी से झड़ने के बाद आने वाला गंजापन स्थाई भी हो सकता है और अस्थाई भी.
आमतौर पर तेजी से झड़ते बालों की वजह पोषण की कमी के अलावा टेलोजेन इफ्लूवियम डिसऑर्डर होता है. जो तनाव, शॉक या किसी ऐसी वजह से होता है, जिसमें शारीरिक और मानसिक बायॉलजिकल प्रॉसेस को झटका लगा हो. जैसा कि कोरोना संक्रमण को दौरान शरीर में होता रहा है, जब शरीर वायरस को पहचान नहीं पाता था और पूरा इम्यून सिस्टम एक अलग तरह के तनाव से गुजरता था. टेलोजेन इफ्लूवियम के दौरान बाल कई गुना तेजी से गिरते हैं और बहुत स्पीड के साथ गंजापन आता है. हालांकि यह गंजापन अस्थाई होता है. जैसे ही इस डिसऑर्डर का असर कम होता है, बालों की रीग्रोथ शुरू हो जाती है. महिलाओं की आम समस्या