बुरी तरह फंसा वर्ल्ड कप जीतने वाला ये क्रिकेटर, इस बात के लिए ICC देगा बड़ी सजा!
Zee News
वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स पर टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. इसके लिए आईसीसी उन्हें सजा भी दे सकता है.
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स पर एक टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की चार धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जिसमें आतिथ्य सेवाओं का खुलासा नहीं करना शामिल था. अब उनको जवाब देने के लिए आईसीसी ने 2 हफ्तों का समय दिया है.
आईसीसी ने टी10 लीग के आयोजक अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ओर से आरोप लगाए. आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘सैमुअल्स को आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया जाएगा.’ वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेल चुके सैमुअल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11134 रन बनाए हैं और 152 विकेट लिए हैं. उन्होंने नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.