
बुमराह का इरादा मेरा विकेट लेना कि बिल्कुल भी नहीं था, एंडरसन ने याद किया भारतीय बॉलर का 10 गेंदों का ओवर
NDTV India
Eng vs Ind: एंडरसन ने एक पोडकास्ट से बातचीत में यह भी कहा उन्हें इस बात से भी हैरानी हुयी, जब कप्तान रूट ने उनसे क्रीज पर कहा कि बुमराह उतनी तेज गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. और मैं इस बार पर चौंक गया था. क्योंकि जो बल्लेबाज आउट होकर आ रहे थे, कह रहे थे कि पिच कितनी धीमी है. जब मैं बैटिंग के लिए आया, तो रूट बोले कि बुमराह अपनी सामान्य जितनी तेज गेंद नहीं फेंक रहे हैं.
England vs India: पिछले दिनों लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कई बातें ऐसी रहीं, जिन्हें भारतीय क्रिकेटप्रेमी हमेशा याद करेंगे. इन्हीं में से एक था जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और एंडरसन के बीच शाब्दिक बाण और बुमराह का दस गेंदों का एक ओवर भी था, जिसमें बुमराह ने नो-बॉलों की झड़ी लगा दी थी. इस ओवर में कुछ गेंदों को छोड़कर हर गेंद एंडरसन के शरीर को निशाना बनाकर फेंकी और इस बात ने एंडरसन और इंग्लैंड टीम को गुस्से में भर गया. दिन का खेल खत्म होने के बाद बाद पवेलियन लौटने के दौरान भी एंडरसन ने बुमराह को काफी कुछ कहा था, जो स्क्रीन पर साफ देखा गया. बता दें कि पहली पारी में एंडरसन का यह ओवर 10 गेंदों का था, जिसमें उन्होंने छह गेंदें नोबॉल फेंकी और वजह यह थी कि बुमराह आगे से फेंककर ज्यादा गति निकालकर गेंद को एंडरसन के शरीर पर हिट करना चाहते थे.More Related News