
बुद्धि और चतुराई से धन कमाते हैं इस मूलांक के लोग, सुख-सुविधाओं भरा रहता है इनका जीवन
ABP News
इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है. ये बड़ी चतुराई से धन कमाते हैं. ये फालतू में पैसा बिल्कुल भी खर्च नहीं करते. जिस कारण इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती.
Numerology: अंकज्योतिष अनुसार हमारे जीवन में अंकों का विशेष महत्व होता है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके स्वभाव, व्यक्तित्व, आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को होता है उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलांक के लोग दिल के साफ होते हैं. इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है. ये बड़ी चतुराई से धन कमाते हैं. ये फालतू में पैसा बिल्कुल भी खर्च नहीं करते. जिस कारण इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती.
ये साहसी और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. ये अपनी बातों को सभी के सामने दृढ़ता से रखते हैं. जिस कारण इन्हें दूसरों की नाराजगी झेलनी पड़ती है. इन्हें कई बार छोटी-छोटी बातें भी दुखी कर देती हैं. ये दूसरों के मन की बात तुरंत भांप लेते हैं. ये अच्छे लेखक, डॉक्टर, जज, ज्योतिषी या फिर सरकारी अधिकारी भी बन सकते हैं. इनकी किस्मत काफी अच्छी होती है. ये जिस चीज की दिल से चाहत रखते हैं इन्हें वो चीज जरूर मिलती है.