
बुजुर्ग मारपीट केस: प्रवेश गुज्जर की मौसी का खुलासा, 'तंत्र-मंत्र करता था अब्दुल समद, लेनदेन पर भी था विवाद'
NDTV India
मारपीट मामले के मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर की मौसी फूलवती ने बताया, अब्दुल समद तंत्र-मंत्र और ताबीज़ का काम करता था, उसके तंत्र-मंत्र के चलते पहले घर मे आग लगी, फिर प्रवेश के पिता का एक्सीडेंट हो गया. फिर प्रवेश की पत्नी का गर्भपात हो गया. प्रवेश को लगता था कि सब इसकी वजह से हुआ.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में लगभग रोज नई बात सामने आ रही है. गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में मुस्लिम बुज़ुर्ग से जुड़े इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पिटाई करने वाले लोगों में प्रवेश ग़ुज्जर, कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद शामिल हैँ. इस मामले को पहले दो संप्रदायों से जोड़कर देखा जा रहा था, बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में कुछ मुस्लिम भी शामिल हैं. विवाद ताबीज से संबंधित बताया गया है. मारपीट मामले के मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर की मौसी फूलवती ने बताया, 'अब्दुल समद तंत्र-मंत्र और ताबीज़ का काम करता था, उसके तंत्र-मंत्र के चलते पहले घर मे आग लगी, फिर प्रवेश के पिता का एक्सीडेंट हो गया. फिर प्रवेश की पत्नी का गर्भपात हो गया. प्रवेश को लगता था कि सब इसकी वजह से हुआ.'More Related News