
बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
NDTV India
आरोपियों ने बुजुर्ग की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली. इस दौरान बुजुर्ग उनसभी से हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे लेकिन आरोपी उन्हें पीटते रहे.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को निर्देश देकर इन घटनाओं पर कार्रवाई करने को कहा है. आतिफ रशीद ने अपने एक पत्र में लिखा कि सोशल मीडिया व अखबारों के ज़रिये मेरे ध्यान में दो मामले आए पहला ग़ाज़ियाबाद में एक बुज़ुर्ग के साथ मार पीट का और दूसरा दिल्ली के यमुना विहार में घर में घुसकर मार पिटाई करने का मैंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को निर्देशित कर दोनों मामलो में सम्बंधित पुलिस अधिकारीयों को नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर जवाब तलब किया है!More Related News