
बुजुर्ग और विकलांग नागरिकों के घर के पास ही होगा टीकाकरण, केन्द्र ने जारी की गाइडलाइंस
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वो संबंधित अधिकारियों को इन सिफारिशों पर निर्देश दें.साथ ही, राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत उनकी विस्तृत योजना और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए त्वरित आवश्यक कार्रवाई करें.
अब बुजुर्ग और विकलांग नागरिकों के घर के पास ही कोरोना टीकाकरण हो सकेगा. नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन को केंद्रीय मंत्रालय की तकनीकी विशेषज्ञ समिति ने एक सिफारिश की थी, जिसमें बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के घर के पास कोरोना टीकाकरण केंद्र लाए जाए. जिसे नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर कहा गया है, जिसे सिफारिशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मान लिया है और इस बारे में दिशा निर्देश जारी किया है. समुदाय आधारित दृष्टिकोण के आधार पर घर के पास टीकाकरण होगा. ये टीकाकरण सामुदायिक केंद्र, आरडब्ल्यूए सेंटर, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी सेंटर, पंचायत घर, स्कूल भवन जैसी जगहों में हो सकेंगे. सभी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें पहली डोज लग चुकी है या कोई टीका नहीं लगा है और साथ ही 60 साल से कम उम्र के सभी विकलांग नागरिक इस नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर टीकाकरण करवा सकेंगे.More Related News