बुजुर्गों के लिए काल बन रहा कोरोना, US में 8 लाख मौतें, 75 फीसदी मृतकों की उम्र 65 पार
AajTak
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है. ओमिक्रॉन के कहर के बीच ये आंकड़ा डराने वाला है. वहीं बुधवार को देश में 78610 नए ओमिक्रॉन के केस मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि यहां इतने अधिक केस पूरे एक साल के बाद आए हैं.
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है. ओमिक्रॉन के कहर के बीच ये आंकड़ा डराने वाला है. वहीं बुधवार को अमेरिका में 78610 नए ओमिक्रॉन के केस मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि यहां इतने अधिक केस पूरे एक साल के बाद आए हैं. गौरतलब है कि मरने वाले 8 लाख लोगों में से लगभग 75 प्रतिशत यानि 6 लाख लोग 65 साल से अधिक की उम्र के हैं. इससे साफ है कि कोरोना बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक और जानलेवा साबित हो रहा है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.