बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में ओला को मिले इलेक्ट्रिक स्कूटर के 1 लाख से ज़्यादा ऑर्डर
NDTV India
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले रु 499 टोकन राषि देकर इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं. जानें एक चार्ज में कितना चलेगी?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू की है और अब कंपनी ने बताया है कि 24 घंटे में 1 लाख से ज़्यादा ग्राहकों ने इसके लिए ऑर्डर दे दिया है. ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले रु 499 टोकन राषि देकर इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं. जहां दो-पहिया ईवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, हमारा मानना है कि कंपनी अगले कुछ ही हफ्तों में इसे भारत में लॉन्च कर देगी, संभवतः इसी महीने. हैरानी वाली बात यह है कि जनवरी से जून 2021 के बीच भारत में कुल 30,000 इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन बिके हैं, बावजूद इसके कंपनी ने महज़ 24 घंटों में बुकिंग का इतना दमदार आंकड़ा हासिल कर लिया है. कंपनी ने आगे बताया कि लगातार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दमदार मांग मिल रही है.More Related News