बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि श्री के खिलाफ शिकायत, आगरा में सम्मान समारोह स्थगित
AajTak
Booker winner's Agra book event cancelled: बुकर प्राइज विजेता उपन्यास 'रेत समाधि' की लेखिका गीतांजलि श्री पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. हाथरस के एक शख्स ने गीतांजलि श्री पर केस दर्ज करने की मांग की है. इस विवाद के चलते शनिवार को आगरा में आयोजित होने वाले उनके सम्मान समारोह को रद्द कर दिया गया.
अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित 'रेत समाधि' की लेखिका गीतांजलि श्री के सम्मान में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में शनिवार को यह समारोह आयोजित होना था. लेखिका के खिलाफ दर्ज कराई गई उस शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके उपन्यास में शिव-पार्वती के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं.
गीतांजलि श्री के उपन्यास ‘रेत समाधि’ के खिलाफ हाथरस जनपद के निवासी संदीप पाठक ने सादाबाद कोतवाली में तहरीर दी है. इसके बाद भी कई दिनों तक केस दर्ज नहीं होने पर फरियादी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर शिकायत को एफआईआर में बदलने की मांग की है.
संदीप पाठक का कहना है कि लेखिका गीतांजली श्री ने अपने उपन्यास 'रेत समाधि' में 222 नंबर पेज पर हिंदुओं के आराध्य शिवजी और माता पार्वती के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो निंदनीय है.
वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी अनिल शुक्ल ने जानकारी दी कि शनिवार को आगरा के एक होटल में गीतांजलि श्री का अभिनंदन समारोह होना था. लेकिन अचानक विवाद खड़ा हो जाने की वजह से इस आयोजन को रद्द कर दिया गया.
शुक्ल ने बताया कि दिल्ली जेएनयू में कार्यक्रम के दौरान भी कुछ उपद्रवियों ने रोड़े अटकाने की कोशिश की थी. इन घटनाओं से गीतांजलि श्री बहुत आहत हैं. बुकर अवॉर्डी का कहना है कि उनके इस उपन्यास को जबरन राजनीतिक विवाद में घसीटा जा रहा है. इसके चलते अब उन्होंने कुछ समय तक किसी भी सार्वजनिक समारोह में भाग लेने से इनकार कर दिया है.
अनिल शुक्ल ने कहा कि यह घटना ताजनगरी के साहित्य और संस्कृति के लिए बड़ी क्षति है. गीतांजलि श्री के उपन्यास को देश-विदेश में जगह-जगह पाठक मिल रहे हैं. कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से साहित्यकार, छात्र, डॉक्टर, रंगकर्मी आने वाले थे. सभी उन्हें देखना और सुनना चाहते थे. वे सभी कार्यक्रम स्थगित होने से व्यथित हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.